गोरखपुर, । मकान खरीदने के लिए मण्णपुरम बैंक में गहने गिरवी रखने वाले परिवार का 600 ग्राम सोना गायब हो गया। चार जनवरी को ऋण का नवीनीकरण कराने परिवार के लोग बैंक पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। छानबीन में पता चला कि किसी ने असली की जगह आर्टिफिशियल (कृत्रिम) गहने रख दिया है। बैंक की पूर्व महिला कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।राजघाट के बसंतपुर निवासी शाहनवाज अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मकान खरीदने के लिए रुपये की आवश्यकता थी। पत्नी, मां और बहन के पुस्तैनी 1588.90 ग्राम सोने के गहने मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड बैंक की रेती रोड शाखा में बंधक रखा था। इसके बदले 13 मार्च 2021 को 47.59 लाख रुपये ऋण मिला। चार जनवरी को अपने ऋण का नवीनीकरण कराने पहुंचे तो पता चला कि बंंधक रखे गए गहने में से 600 ग्राम सोने के गहने निकालकर उसके स्थान पर आर्टिफिशियल गहना रख दिया गया है।बैंक के कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने जानकारी से मना कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। पुलिसकर्मियों के पूछने पर बैंक के लोगों ने बताया कि पूर्व में तैनात रही मालती शुक्ला नाम की महिला कर्मचारी ने गड़बड़ी की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।
» भाई- बहन का फंदे से लटकता शव देख मचा कोहराम
» कार सवार बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार
» किशोरी को बंधक बना नौकर ने किया दुष्कर्म
» इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा
» भाभी बोल कर नमस्ते किया फिर गहने व नकदी लेकर फरार हुए टप्पेबाज
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ