गोरखपुर, । गोरखपुर शहर के तारामंडल स्थित हास्पिटल में भर्ती रिश्तेदार को देखकर घर लौट रही महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर आटो सवार बदमाशों ने गहने लूट लिए। वारदात के बाद अद्धविक्षिप्त स्थिति में मोहद्दीपुर चौराहे से आगे सड़क पर उताकर फरार हो गए।कुछ देर बाद होश में आने पर महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।सीसी कैमरा फुटेज की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।पिपराइच के छितौनी गांव निवासी गुलाब निषाद की पत्नी धानपती देवी के रिश्तेदार की तबीयत खराब है। स्वजन ने उन्हें तारामंडल के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। रिश्तेदार को देखने आई धानपती देवी घर जाने के लिए हास्पिटल से निकली। तारामंडल में वह आटो में सवार हुई। महिला के अनुसार आटो में पहले से दो लोग बैठे थे जिन्होंने तारामंडल से मोहद्दीपुर के बीच में कुछ सूंघा दिया। जिससे उनकी चेतना चली गई और इस बीच गले से मंगलसूत्र और कान की बाली निकाल कर मोहद्दीपुर चौराहे से आगे आटो से उतार कर फरार हो गए। होने में आने पर मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी दी। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।
» पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी
» बच्चे और मां की हत्या, बच्चे की सिर कटी लाश मिली
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» टप्पेबाजों ने वृद्ध महिला से 22 हजार नकदी व जेवर उड़ाया
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ