गोरखपुर, । गोरखनाथ के जमुनहिया में गुरुवार की रात गेट खोलने के विवाद में किराएदार आपस में भिड़ गए। मारपीट होने पर महिला ने बगल में रहने वाले अपने पिता, चाचा व भाई को बुला लिया। पहुंचने पर उन्होंने आरोपितों से पूछताछ की तो दोबारा मारपीट शुरू हो गई। आरोपितों ने महिला के पिता, चाचा व भाई पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल भाई की मौके पर ही मौत हो गई। मेडिकल कालेज में भर्ती चाचा ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।तीसरे घायल की स्थिति गंभीर है।जमुनहिया बाग निवासी अन्नी के मकान में जावेद, ताहिर, आरिफ व शबनम किराएदार हैं। गुरुवार देर रात किसी ने मकान का गेट खोल दिया। इस बात को लेकर निचले तल पर रहने वाले ताहिर, आरिफ व शबनम गाली देने लगे। दूसरे मंजिल पर रहने वाले जावेद की पत्नी नगमा के पूछने पर कि गाली क्यों दे रहे हो मामला बढ़ गया। आरोपितों ने नगमा को पीट दिया। जिसकी सूचना उसने कुछ दूरी पर रहने वाले अपने पिता शमीम चाचा नसीम व भाई सरफराज को दे दी। कमरे पर पहुंचने के बाद उन्होंने ताहिर, आरिफ व शबनम से पूछताछ की तो मारपीट हो गई।मामला बढ़ने पर आरोपितों ने शमीम, नसीम व सरफराज पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल हुए नसीम ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज में भर्ती शमीम की स्थिति गंभीर है। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शमीम के बड़े बेटे सेराज की तहरीर पर हत्या व हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।नसीम अहमद पावरलूम चलाते थे। मेडिकल कालेज में भर्ती शमीम ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा सरफराज सिलाई करता था।दो माह बाद उसकी शादी होनी थी।चाचा व भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। एहतियात के तौर पर मोहल्ले में फोर्स लगा दी गई है।
» दारोगा भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले दो अभ्यर्थी गिरफ्तार
» संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव
» पुलिस बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी
» बच्चे और मां की हत्या, बच्चे की सिर कटी लाश मिली
» पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन सिपाहियों समेत सात को गोली लगी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ