हमीरपुर।भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम टृस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हर माह की भांति इस महीने जून की महाआरती शहर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में समपन्न हुईं।
जिसमें जयकारो व शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,साधनाक्रम, समर्पण स्तुति व मां गुरूवर की दिव्य आरती के उपरांत उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि जब किसी साधना को पूर्णरुपेण नशे-मांस से चरित्रवान साधक द्वारा समपन्न की जाती है, तो साधना का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है।जब दिव्य आरती क्रम, जो एक योगी, एक ऋषि के निर्देशन से आशीर्वाद से हजारों नशामुक्त साधकों द्वारा समपन्न की जाती है, तो साधना का हजारों गुना लाभ प्राप्त होता है।महाआरती में बिताया हुआ एक एक पल आपके जीवन के लिए फलदायी है, अपने परिवार को संस्कारवान बनाने के लिए माता भगवती की पूजा- अर्चना के लिए सभी को प्रेरित करे, अपने बच्चों को महाआरती में लाये। गुरूवरश्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रमो को अपनाये और संकल्प को अपने जीवन का आधार बनाये, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव शकुन्तला कुशवाहा ने कहा कि अपने भावपक्ष को प्रबल रखे, तभी गुरूवरश्री की यात्रा व लक्ष्य का ज्ञान होगा। कहा कि अपने कर्म पर विश्वास रखे और गुरूवरश्री द्वारा बताये गये मार्ग पर बढते जाये, धमेंद्र सिंह गौतम ने अति महत्वपूर्ण अपने विचार रखे, अंत में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनंतराम शिवहरे ने महाआरती में आये सभी भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया,संचालक आराधना विश्वकर्मा जी सभी को शक्तिजल व प्रसाद वितरण किया गया।
वहीं महाआरती में धीरेन्द्र कुशवाहा,जुगुल किशोर पाठक, अशोक कुमार गुप्ता, चुनूबाद कुशवाहा, बाबूराम सोनी, अजय शिवहरे, हनुमान मिश्रा, आशुतोष तिवारी,रामप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, हरीओम, बृजेन्द्र कुमार, कामता प्रसाद गुप्ता, चेतराम विश्वकर्मा, राहुल यादव, संदीप
आराधना विश्वकर्मा, सरोज विश्वकर्मा, गीता शिवहरे, गौरी कुशवाहा, कमला गुप्ता,
सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ