हमीरपुर, । मौदहा में दो दोस्त गुरुवार की रात करीब दस बजे घर के बाहर सड़क किनारे बैठे थे। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक टक्कर मारने के बाद रौंदता हुआ दूर जाकर बाइक सहित सड़क पर गिर गया। दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लेकर गए।जहां पर बृजेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बे के अरतरा निवासी 22 वर्षीय बृजेंद्र पुत्र मूलचंद अनुरागी अपने पड़ोसी 23 वर्षीय ब्रजकिशोर के साथ मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बैठे थे। तभी गहरौली खुर्द निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय अशोक कुमार ने बृजेंद्र व बृजकिशोर को टक्कर मार दी और रौंदता हुआ निकल गया।हादसे के बाद बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को लहूलुहान हालत में सीएचसी लेकर गए। जहां पर इलाज दौरान बृजेंद्र ने दमतोड़ दिया। जबकि घायल अशोक व ब्रजकिशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक बृजेंद्र के घर घटना की जानकारी होते ही स्वजन अस्पताल पहुंच गए।मृतक के भाई की तहरीर पर बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। ग्राम प्रधान महेश्वरीदीन प्रजापति ने कहा कि गांव में बने सरकारी अस्पताल में आकस्मिक सेवाएं शुरू कराए जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखेंगे।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ