हमीरपुर, । पांच दिन पूर्व चोरी गई बाइक बरामद करने के दौरान जरिया पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 18 बाइकें, लोडर, स्कूटी के साथ दो असलहे व कारतूस बरामद किए हैं।पकड़े गए आरोपितों में जिले में सक्रिय बिच्छू गैंग का सक्रिय सदस्य भी शामिल है। जिस पर स्थानीय व जिले के अन्य थानों में चोरी, लूट व मारपीट के कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।एसपी शभुम पटेल ने बताया कि बीते शनिवार को जरिया थाने के सरीला कस्बे के हटवारा मोहल्ला निवासी लालदीमान पुत्र ख्यालीराम की बाइक विष्णु उर्फ विशुन पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम छिबौली थाना जरिया व नरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनारायण निवासी ग्राम परछा थाना जरिया ने चोरी कर ली। विरोध करने पर तमंचे का भय दिखाया गया। पीड़ित की तहरीर पर जरिया थाने में मुकदमा किया गया।गुरुवार को तलाश में जुटी पुलिस ने सरीला छिबौली रोड स्थित नहर पुलिया से चोरी गई बाइक के साथ आरोपित विष्णु उर्फ विशुन व नरेंद्र विश्वकर्मा गिरफ्तार किया। दोनों के पास एक-एक 315 बोर तमंचा व उसके एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किए।इसके अलावा एक अन्य आरोपित राजेश कुमार पुत्र बिहारीलाल निवासी ग्राम बरहरा थाना जलालपुर को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों की निशानदेही पर ग्राम परछा मोड व गांव के बाहर स्थित पुराने पंचायत भवन से 18 बाइकें, एक लोडर, एक्टिवा 5जी बरामद की गई।आरोपितों ने बताया कि वह जनपद व अन्य जनपदों के साथ मध्य प्रदेश व दिल्ली से मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों की चोरी करते हैं और उन्हें बेच कर पैसा कमाते हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित विष्णु उर्फ विशुन थाना जरिया का हिस्ट्रीशीटर व पंजीकृत जिला स्तरीय बिच्छू गैंग डी-18 का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ स्थानीय व जनपद के अन्य थानों में चोरी, लूट व मारपीट के कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ