यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत


🗒 शनिवार, जुलाई 30 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत

हमीरपुर, । कानपुर सागर हाईवे पर चंद्रपुरवा गेट के पास मौदहा से सरसों लादकर आगरा जा रहे ट्रक की कबरई जा रहे डंपर से सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों वाहनों के चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक खलासी ने दम तोड़ दिया। तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया। घटना के बाद हाईवे पर भीषण जाम लग गया। दो थानों की पुलिस ने तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद यातायात सामान्य कराया।शुक्रवार को रात दस बजे ट्रक मौदहा से सरसों लादकर आगरा जा रहा था। इस ट्रक को कस्बे के उंछा थोक निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार चला रहा था। इसके साथ पचखुरा खुर्द निवासी 40 वर्षीय शिवलखन खालसी था। चन्दपुरवा गेट के समीप कानपुर की ओर से कबरई जा रहे डंपर से सीधे भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों वाहन चकनाचूर हो गए और डंपर तिरछा होकर हाईवे के बीच में खड़ा हो गया।घटना की सूचना पाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव, इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज जुबैर खान मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों के चालक व खलासियों को निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान फतेहपुर के थाना हथगवां के सिचारा गांवा निवासी 28 वर्षीय खलासी सचिन यादव की मौत हो गई। दोनों ट्रकों के चालकों को उपचार के लिए कानपुर ले जाया गया है।हाइड्रा ने हटाया क्षतिग्रस्त ट्रक, फंसी एंबुलेंसहादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बीच हाईवे पर ही रुक गया। जिससे कानपुर सागर हाईवे जाम लगा गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गईं। इसी जाम में मौदहा की ओर मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई लेकिन राहगीरों व पुलिस की मदद से उसे बमुश्किल जाम से निकाला जा सका।इसके बाद हाइड्रा ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे के किनारे किया और तीन घंटे बाद यातायात खुल सका। राहगीर ले गए ट्रक में लदी लाहीहादसे के बाद जब ट्रक में लदे लाही के बोरे बीच सड़क में फैल गए।इस दौरान वहां से निकलने वालों ने राहगीरों में किसी ने छोला-गमछा तो किसी ने बोरी में भरना शुरू कर दिया और अपने साथ ले गए। पुलिस के पहुंचने पर यह सिलसिला रुका।

हमीरपुर से अन्य समाचार व लेख

» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत

» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम

» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस

» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं

» 14 साल से बोतल में बंद जिन्न आया बाहर, प्रबंधक प्रधानाचार्य सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l