हमीरपुर, । खेत में काम कर रहे 42 वर्षीय मनीष तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद भीड़ आती देख दोनों हत्यारोपित मौके से भाग निकले। घटना से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।मझगवां थाने के टोला रावत गांव में सोमवार दोपहर मनीष तिवारी खेत में काम कर रहा था। इसी बीच गांव में ही रहने वाले आरोपित रोहित राजपूत व आशिक कुमार खेत में जा पहुंचे और विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।इसके बाद खेत पहुंचे आरोपितों ने तमंचा निकाल लिया। बात बिगड़ती देख मनीष मौके से भागने लगा। जिस पर दोनों ने उसका पीछा किया और खेत में ही उसे गोली मार दी। आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे किसान उसकी ओर दौड़े। इस पर लोगों को आता देख दोनों आरोपित मौके से भाग निकले।वहीं स्वजन उसे तत्काल सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजन ने पुलिस पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।एसपी शुभम पटेल ने बताया दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। घटना की असलियत पता लगाई जा रही है।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ