हमीरपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा पर जोर देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। बच्चो को पूरी तरह शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार कोरोडो रूपए पानी की तरह बहा रही है। लेकिन कहीं न कहीं ज़िम्मेदार सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला हमीरपुर जिले के मौदहा विकास खण्ड क्षेत्र के गहबरा प्राथमिक विद्यालय से निकलकर सामने आया है। जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार प्राथमिक विद्यालय में नरारद मिले। विद्यालय में समय करीब 08:34 तक प्रधानाचार्य अनुस्पथित पाए गए। वहीं शिक्षामित्र पूनम भी विद्यालय काफी देर से पहुंची। जो की दोनो अध्यापकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है।
इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय खैर में भी विद्यालय प्रधानाचार्य वरदानी लाल पूरे दिन विद्यालय में नरारद मिले। तीन अध्यापकों के स्टॉप में महिला शिक्षामित्र समय से पहले ही विद्यालय से अपने घर चली गई। जो की शिक्षा के प्रति अध्यापकों की घोर लापरवाही देखने को मिली है। मामले की जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा ने बताया कि विद्यालयो में निर्माण कार्य चल रहा है। उसी के चलते प्रधानाचार्य व्यस्त है। विद्यालय कार्य के सिलसिले में ही अध्यापक बाहर गए होंगे। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ