हमीरपुर।स्वतंत्रता दिवस /15 अगस्त 2022 के कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूर्व की भांति धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर पूरे वर्ष भर आजादी का अमृत महोत्सव गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है, स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगाँठ के मौके पर इस बार 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह तथा 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिव्यांग बंधुओं की तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी तथा महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ,मेरा जनपद मेरी धरोहर विषयक कार्यक्रम भी मनाए जायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निर्धारित समय में ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व साफ- सफाई व कचरा निस्तारण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा। नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रत्येक वर्ष की भांति सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों , सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त 2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाया जाएगा। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों की याद में मनाया जाएगा जिन्हें भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, डीएफओ यूसी रॉय, पीडी साधना दीक्षित, सीएमओ एके रावत, , डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा, समस्त बीडीओ , जिलास्तरीय अधिकारियों सहित जलीस खान , लखन लाल जोशी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ