मौदहा हमीरपुर।राहुल गांधी की भारत जोंडों यात्रा के क्रम में कस्बे के कांग्रेसी नेताओं ने संगठन विस्तार का काम शुरू किया है जिसके चलते कस्बे के आधा दर्जन लोगों ने भाकपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता डा.शाहिद अली,शहजादा चिश्ती, शफकत उल्लाह राजू,इमाम उददीन लाला इस दौरान तबीब खान, रामसिंह, निजामुद्दीन व सम्पत आदि ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर वृद्ध की मौत
» मौदहा में सवा कुंटल गौमांस सहित एक गिरफ्तार,तीन फरार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ