मौदहा- पढोरी गांव मे बीते15 दिन से हैण्डपम्प सही करने के लिये लायी गयी मशीन शोपीस बनकर खडी है ।जबकि किसान इस समय पानी की किल्लत से जूझ रहे है। ग्रामीणो ने आज इस सम्बन्ध मे तहसीलदार रामानुज शुक्ला को एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने वालो मे मईयादीन, इस्लाम खां , बिन्दा सहित एक दर्जन ग्रामीणो ने दिये गये ज्ञापन मे कहा है कि उनके मुहल्ले मे शहदेव निषाद के दरवाजे पर लगा सरकारी हैण्डपम्प खराब हो गया। रिबोर के लिये मशीन भी पहुंच गयी। लेकिन हैण्डपम्प का गडढा कराने के बाद भी रिबोर नहीं किया जा रहा है। जबकि पेयजल के लिये उन्हें दूर दराज जा कर घण्टों इन्तजार करना पडता है। तब कही उन्हें पेयजल मिलता है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ