मौदहा हमीरपुर। सिसोलर थाना पुलिस ने बाहर से आए मजदूरों को कराया भोजन लांक डाउन के चलते दो दर्जन से अधिक मजदूरों को अपने हाथों से खिलाया खाना व साबुन से हाथ धुलाये वहीं लोगों को घर से ना निकलने की अपील की अगर कोरोना वायरस को हराना है तो घर में ही रह कर जीत सकते हैं ।देहांत से अच्छा है एकांत वही ग्राम प्रधान व थाना प्रभारी सिसोलर उमापति मिश्रा ने आश्वासन दिया जब तक लांक डाउन है ।हमें इसका पालन करना चाहिए । वही मजदूरों को महाराजा बाबा स्थान रखा गया । मजदूरो को रोज कमाना रोज का खाना उनके लिए मुसीबत बन चुका था अपने परिवार का पालन पोषण करना लाले के दाने पड़ गए तब प्रशासन ने यह कदम उठाया जो लांक डाउन में पूरी जिम्मेदारी निभा रहे ।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ