हमीरपुर ज़िले में शोसल डिस्टेंस की जम कर घज्जिया उड़ाई जा रही है ,, ज़िले को ग्रीन जोन में होने की वजह से दुकाने खोलने की छूट क्या मिली की लोग झुंड के झुंड बाजार में उमड़ पड़े । सड़क में लोगो का हुजूम देख कर लग ही नही रहा कि लॉक डाउन है । शोसल डिस्टेंस का पालन करने की पुलिस की अपील भी बेकार साबित हो रही है , लॉक डाउन की यह दिल दहला देने वाली तश्वीरें हमीरपुर के बाजार की है । ग्रीन जोन में होने की वजह दुकाने खोलने की इजाजत मिलते ही सभी दुकाने खुल गयी है और खरीददारों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी है । हालांकि पुलिस की गाड़ी घूम घूम कर लोगो से भीड़ ना लगाने की अपील कर रही है पर लोगो पर पुलिस की अपील का कोई असर नही हो रहा है । लोगो का कहना है कि आज साप्ताहिक बाजार होने की वजह से कुछ ज्यादा ही भीड़ आ गयी है । हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त होने की वजह से ग्रीन जोन में है जिस कारण से लॉक डाउन 3 में ज़िले में दुकाने खोलने की छूट मिलते है सभी दुकाने खुल गयी है और खरीददारों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ कर शोसल डिस्टनसिंग की धसज्जिया उड़ती दिखाई पड़ रही है । खरीददारों की भीड़ के आगे पुलिस भी असहाय नजर आ रही है ।
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर वृद्ध की मौत
» आदर्श नगर पंचायत के वार्डों के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की स्थिति साफ
» टेढ़े पैरों से चलना था मुश्किल, आज अपने पैरों पर दौड़ रहा शिवाकान्त
» श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने जनपद इंटर कॉलेज में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ