सरीला हमीरपुर।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आज चेकिंग के दौरान ममना पुरैनी तिराहा पर जलालपुर पुलिस द्वारा युवक अवधेश पुत्र हरिराम श्रीवास निवासी गवरा गौरिहार मध्य प्रदेश को 1 किलो १०० ग्राम अवैध गांजा सहित बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर
धारा - 8/20 एनडीपीएस अभियुक्त को जेल भेजा गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ