शाम ढलते ही रात्रि में माफिया बेखौफ होकर रोड को चीरते हुए ट्रैक्टर से करते अवैध मौरम खनन
हमीरपुर। लाल सोना के चर्चा में बना रहने वाला सिसोलर क्षेत्र अपना रूप बदलना शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ माफिया कर रहे हैं अवैध खनन वही थाना प्रभारी की संलिप्त होने की चर्चा बनी हुई है ।रात दिन अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर भरते हैं फर्राटा माननीय न्यायालय के निर्देशों की मौदहा पुलिस व सिसोलर पुलिस खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। उपरोक्त दो खदान क्षेत्र में संचालित होने के बाद भी बक्शा, भुलसी, गढा नदी के किनारे से चोरी चुपके अंधेरे का फायदा उठाकर लूटा जा रहा है लाल सोना खाकी हमेशा किया नजर अंदाज वही ग्रामीण क्षेत्र लेवा, पासुन ,टिकरी इचौली, उरदना, खंडेह , रीवन करहिया आदि गांवों में की जाती मौरम सप्लाई पुलिस के आला अधिकारियों को ऊपर से लेकर नीचे तक पहुंचाया जाता सुविधा शुल्क थाना प्रभारी अपनी २ जिम्मेदारी थानों की लेकर चलते हैं। लोकेशन में बाइक से मोरम माफिया पीछे आगे चलते हैं। भय के चलते कहीं बड़े अधिकारी पकड़ ले । राजस्व विभाग को लाखों का लगाया जाता है चूना। हमेशा अवैध वसूली की जाती है। 4 दिन पूर्व भ्रष्टाचार का ललपुरा थाना के सिपाही का हुआ था वीडीयो वायरल उक्त पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते हुए की गई थी कार्रवाई फिर भी लापरवाही के चलते बाज नहीं आ रहे हैं आला अधिकारी कार्रवाई के नाम पर पुलिस नजरअंदाज किए हुए हैं। जनपद में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में थाने से होकर आला अधिकारियों की चौखट से होकर गुजर रहे हैं वाहन। प्रकरण की जानकारी होने के बाद भी नहीं होती मौरम माफिया पर कार्रवाई।
» हमीरपुर-कलशयात्रा यात्रा के श्री मद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
» हमीरपुर-जनपद न्यायालय में वृहद लोक अदालत का आयोजन 7 मार्च को
» मौदहा -अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
» हमीरपुर-समाधान दिवस में 57 शिकायतों में 17 का मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया
» हमीरपुर-पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर किया हमला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ