
हमीरपुर मौदहा- तहसील के रीवन ग्राम में विद्युत निगम की टीम ने कैंप लगाकर बकायेदारों से लाखों रुपए वसूल किए । शुक्रवार को विद्युत निगम की टीम ने अपर अभियंता चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में रीवन ग्राम में कैंप लगाया , कैंप में टीम ने बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूल किए ,टीम के द्वारा 43 विद्युत उपभोक्ताओं के बिल जमा किए और बिलों को ठीक कराने का काम किया गया जिस पर 35 विद्युत उपभोक्ताओं के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे गए, इस दौरान टीम में नोडल अधिकारी संजय कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा लाइनमैन जगरूप, सोनू ,ब्रह्मएस, राधेश्याम मीटर रीडिंग संजय सिंह कैंप सहायक गोल्डी कुशवाहा ,दुर्गेश मौजूद रहे