कुरारा : कस्बे निवासी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य व पूर्व प्रदेश मंत्री आशारानी कबीर के पति हरीशंकर कुटार ने थाने में तहरीर दी है कि वह बुधवार दोपहर बाद निजी काम से अस्पताल जा रहे थे। तभी जैसे ही वो अस्पताल गेट के आगे पहुंचे वहां पहले से घात लगाए बैठे कस्बे के ही दबंग संजय सिंह उसका पुत्र तथा दो अज्ञात डंडे से पीटने लगे। इसी बीच युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय भी वहां मौके में आ गए और बीच बचाव करने लगे। वहीं उक्त लोग हरिशंकर कुटार को छोड़कर सुभाष पांडेय को डंडों से पीटने लगे। इसके बाद सुभाष को घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गए और फिर से पीटा। हरीशंकर कुटार ने बताया कि वो अध्यापक हैं उक्त लोगों ने मुझे जातिसूचक गालियां दी व मारपीट की। जिससे मेरे शरीर मे काफी चोटे आई हैं। थाना प्रभारी बांकेबिहारी सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा एससी एसटी एक्ट तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
» अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर वृद्ध की मौत
» आदर्श नगर पंचायत के वार्डों के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की स्थिति साफ
» टेढ़े पैरों से चलना था मुश्किल, आज अपने पैरों पर दौड़ रहा शिवाकान्त
» श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने जनपद इंटर कॉलेज में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ