जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण, बांटी राहत सामग्री
हमीरपुर - जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में समीक्षा बैठक की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा जनपद के भौगोलिक स्थिति एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में तथा वहां बाढ़ से निपटने के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि जिले के कुल 13 गांव वर्तमान बाढ़ से प्रभावित हैं तथा इन गांव पर लगातार प्रशासन की विभिन्न टीमों द्वारा भ्रमण कर क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। बाढ़ के राहत कार्यो के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों से भी बात कर ली गई हैैै। बैठक में मंत्री डा.महेंद्र सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के चारा, भूसा, पानी तथा बीमार पशुओं को दवाओं आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बाढ़ प्रभावित गांवों में खाद्यान्न सामग्री के पैकेट तथा इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था के निर्देश दिए। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव में वायरलेस सहित सिपाही लगाए जाएं तथा उनसे प्रत्येक दो घंटे में फीडबैक लिया जाए। इस मौके पर सदर क्षेत्र से विधायक युवराज सिंह, राठ क्षेत्र से विधायक मनीषा अनुरागी, नपां चेयरमैन कुलदीप निषाद, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव मौजूद रहे।
» रोड रोलर से टकराए बाईक सवार, दो की मौत
» बेखौफ होकर चोर दे रहे चोरी की घटनाओं को अंजाम
» राहुल गांधी की विचारधारा से प्रभावित होकर पकडी कांग्रेस
» चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, एफआईआर नहीं
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ