हमीरपुर,। मध्य प्रदेश के भिंड की युवती ने जिले के सिसोलर थाने में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। उसने सीओ सदर से मिलकर बताया कि सिपाही से फेसबुक के माध्यम से मित्रता हुई। उन्होंने उसे महिला थाने भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए।मध्य प्रदेश के भिंड जिले के बराहो थानाक्षेत्र स्थित एक गांव की युवती शनिवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने सीओ सदर अनुराग ङ्क्षसह को सिसोलर थाने में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। युवती ने बताया कि आठ माह पूर्व उसकी मूलरूप से इटावा निवासी सिसोलर थाने में तैनात सिपाही से फेसबुक पर मित्रता हुई थी। इसके बाद दोनों में मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। सिपाही शादी करने की बात कहकर छुट्टी लेकर ङ्क्षभड पहुंचा। वहां होटल में कमरा लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब उसने शादी के लिए जिद की तो उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस पर भिंड में ही पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। वहां महिला थाने में बुलाए जाने पर सिपाही पहुंचा और शादी करने की बात कहकर 20 अगस्त को अपने साथ तैनाती स्थल थाना सिसोलर स्थित आवास ले आया। आरोप है कि वहां उसने फिर दुष्कर्म किया। जब उसने सिसोलर थाने में शिकायत करने की बात कही तो 24 अगस्त को ङ्क्षभड में कोर्ट मैरिज करने का वादा कर वहां ले गया। जहां उसे छोड़कर भाग गया। अब वह उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। साथ ही सिपाही के भाई व मामा के लड़के भी धमकी दे रहे हैं। सीओ ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को सुनकर उचित कार्रवाई के लिए युवती को महिला थाने भेजा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ