मौदहा हमीरपुर।क्षेत्र में लगातार बन रही शराब की भट्टियों को पुलिस द्वारा नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है इसी सिलसिले में सिसोलर पुलिस ने एक अभियुक्त को शराब बनाने के उपकरणों और कच्चे माल के साथ गिरफ्तार किया है।
सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम खैर का डेरा सहित कटरी के गावों में लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है जिसके चलते रविवार रात सिसोलर थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ खैर निवासी कृष्णपाल पुत्र रामबक्श को अवैध शराब बनाते हुए चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब, पांच कुंतल लहन और दो किलो यूरिया बरामद किया गया है जबकि एक आरोपी लाला सिंह पुत्र बच्चा सिंह निवासी खैर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है सिसोलर थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 60(2)आबकारी अधिनियम और धारा 272के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ