
सरीला - ऊंचे दामों में खाद बेचने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सरीला खालिद अंजुम सोमवार को क्षेत्र के तीन बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें एक प्राइवेट दुकानदार द्वारा ऊँचे दाम में खाद बेचने पर मौके पर जाकर किसानों से वसूला गया पैसा वापस कराया। तथा दुकानदार को चेतावनी दी।
एसडीएम खालिद अंजुम ने कस्बे के सरकारी खरीद केंद्र एग्री जंक्शन का तथा गोहांड कस्बे के पीसीएफ केंद्र का निरीक्षण किया। जहां सब कुछ दुरस्त मिला है। कस्बे में गुप्ता ट्रेडर्स द्वारा ऊंचे दाम में खाद बेचने पर एसडीएम ने मौके पर जाकर किसानों से ज्यादा वसूला गया रुपए वापस कराया तथा दुकानदार को तय रेट में खाद न बेचने पर कार्यवाही की चेतावनी। एसडीएम ने बताया कि खाद की बिक्री 1200 रुपया प्रति बोरी के हिसाब से की जानी है।