सरीला (हमीरपुर)भरत कुमार इंटर कॉलेज खेडा़ शिलाजीत में सोमवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छात्र छत्राओं को महापुरुषों के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।इस मौके पर मुख्य अतिथि पं दीनदयाल इंटर कालेज चिकासी के प्रबंधक हरीशरण गुरू जी, के के द्विवेदी व प्रधानाचार्य शिवकरण तिवारी के अलावा कालेज के अध्यापक मौजूद रहे हैं।