सरीला क्षेत्र में डेंगू का कहर लगातार जारी है क्षेत्र के दर्जन भर गांव में सैकड़ों लोंगो के बीमार हुए और ड़ेंगू बुखार से कई मौत भी हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पताल में जांच किये गए मरीजों में सिर्फ एक बच्चे पियूष पुत्र मुलायाम पाल इन्दरपुरा की मौत पिछले दिनों ड़ेंगू से मौत के आंकड़े दे रहा है जबकि हकीकत में सरीला क्षेत्र में लोदीपुरा इन्दरपुरा धौहल में बुखार और ड़ेंगू की वजह से कई मौते हुई है स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत ने लाखों रुपए दवा छिड़काव और फागिंग में खर्च किये बावजूद जिमेदार एक भी मच्छर नही मार सके । स्वास्थ्य विभाग सरीला व ग्राम पंचायतो के पास पैसों के खर्च का विवरण भी नही बता सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सरीला आरपी वर्मा ने बताया कि इंद्रपुरा के पीयूष को दस दिन पूर्व बुखार आया और गांव के झोलाछाप डॉक्टरों को दिखाया हालात गंभीर होने पर सरीला आया जहाँ मृत पाया गया। इसके अलावा ड़ेंगू से कोई मौत नही हुई है। दवा छिड़काव व फागिंग में कितना पैसा खर्च हुआ इसकी जानकारी हामीपुर से मिल सकेगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ