
(सरीला) उपजिलाधिकारी सरीला खालिद अंजुम ने शुक्रवार को जलालपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन बैरकों विवेचना कक्ष महिला आरक्षी एंव आरक्षी नव निर्मित भवन का स्थलीय निरक्षण किया इस दौरन निर्माण में की गई कमियों को दुरुस्त करने हेतु संबंधित सहायक अभियंता एंव अवर अभियंता को निर्देशित किया है।
थानाध्यक्ष विजय सिंह को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं पूरी मुस्तैदी से सुनी जाए। थानाध्यक्ष खुद फरियादियों के शिकायत पत्र निस्तारण के गुणवत्ता की जांच करें । साथ ही फरियादी से वार्ता कर संतुष्ट का स्तर चेक करें।