
सरीला (हमीरपुर)थाना जरिया अंतर्गत चंडौत गांव में ईंटों से भरे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक नीचे गिरकर घायल हो गए घायलों में चौदह वर्षीय किशोर की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे इलाज हेतु मेडिकल कालेज उरई ले गए हैं जबकि घटना के बाद ट्रक मौके से भाग खड़ा हुआ है।
चंडौत गांव निवासी प्रताप पुत्र नंदराम की पुत्री की ससुराल राठ कोतवाली अंतर्गत बसेला गांव में है, प्रताप की पुत्री की जेठानी का लड़का उमेश(14) पुत्र लखन चंडौत गांव आया है, उमेश गुरुवार को जंगल में स्थित शीतला माता के दर्शन कर बाइक सवार साथी के साथ घर वापस आ रहा था उसी समय कालपी की ओर से आए ईंटों से भरे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक बाइक सहित उछलकर नीचे जा गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए, घायलों में उमेश की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे इलाज हेतु मेडिकल कालेज उरई ले गए हैं।घटना के बाद चालक ट्रक सहित भाग खड़ा हुआ है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।चंडौत चौकी इंचार्ज शिवम पांडेय का कहना है कि ट्रक की टक्कर से लड़का घायल हुआ है जिसे परिजन इलाज के लिए उरई ले गए हैं, ट्रक की तलाश की जा रही है।