हमीरपुर । जिले में शनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने लापरवाह अधिकारियों को हिदायत देते कहा कि यदि समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 92 शिकायतों में पांच शिकायतें मौके पर निस्तारित की गई।
मौदहा तहसील में आयोजित जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी (डीएम) ने शिकायत कर्ताओं से मोबाइल फोन पर बात कर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि वह अपनी शिकायत के निस्तारण से खुश नहीं है। इस मामले में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी से जवाब मांगने के निर्देश दिए है।
कहा कि शिकायतों का निस्तारण उसी दिन में होना चाहिए। अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। इसमें कोई उदासीनता बरती गई तो अधिकारी अपनी खैर भी न समझे।
तहसील परिसर में विभिन्न विभागों के स्टालों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। आज सर्वाधिक 37 शिकायतें राजस्व विभाग की आई जबकि पुलिस से सम्बन्धित 19 शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में हुई। इस मौके पर एसपी कमलेश दीक्षित व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ