-मांगों की अनदेखी करने पर दी कामकाज ठप करने की चेतावनी
हमीरपुर। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा हमीरपुर ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा है। धरने पर उपस्थित फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में कार्यरत फार्मेसिस्ट एवं संवर्ग के उच्च पदों के वेतनमान पद योग्यता एवं कार्य दायित्व के अनुरूप प्रदान ना किए जाने पर रोष व्यक्त किया। फार्मेसिस्ट ओने ने प्रभार भत्ता बढ़ाए जाने पद नाम परिवर्तित किए जाने औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने उप केंद्रों व वैलनेस सेंटर पर तैनात किए जाने वाले सीएचओ न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा फार्मेसी/बैचलर फार्मेसी को शामिल किए जाने की सरकार से मांग की है। धरने पर उपस्थित फार्मासिस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि 20 सूत्री मांग पत्र पर यदि सरकार सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश निर्गत नहीं किया जाता तो जनपद के फार्मेसिस्ट आंदोलन करेंगे।
05 दिसम्बर से सभी फार्मेसिस्ट काला फीता बांधकर अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। 09 दिसम्बर से फार्मेसिस्ट प्रातः 02 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे जिसमें आकस्मिक सेवाएं पोस्टमार्टम बाधित नहीं होगी। 17 दिसम्बर से फार्मेसिस्ट 19 दिसंबर तक पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे। आकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी 20 दिसंबर से फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसमें आकस्मिक सेवाएं पोस्टमार्टम सेवाएं भी शामिल होंगी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा हमीरपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व मंत्री अजय कुमार शिवहरे ने बताया कि सीएमओ को 20 सूत्रीय ज्ञापन देने के बाद एक दिवसीय धरने का समापन किया गया।
» पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
» कैंपर ने डीसीएम में मारी टक्कर, एक की मौत व चार घायल
» दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, खलासी की मौत
» तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
» आदिवासी समाज की महामहिम बनने पर विधायक व चेयरमैन ने उनके समाज को किया सम्मानित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ