हमीरपुर- प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा गौशालाओ में व्यवस्था के तमाम प्रयासों के बाद भी जिम्मेदार आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे है। भले ही जिला प्रशासन चीख चीख कर कितना भी ये बताने का प्रयास करे कि गौशाला में गॉवशो के रहन सहन के लिये उचित व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन जिला प्रशासन के ये सभी दावों की पोल वायरल वीडियो खोलता हुआ दिखाई दे रहा है।
मौदहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत परछा में बनी गौशाला से एक वीडियो वायरल हुआ है जिससे मानवता की सारे हदे पर कर दी है। वायरल वीडियो में मृत गौवंश के शव को जेसीबी मशीन से टांगकर एक तरफ से दूसरी तरफ किया जा रहा है। जिम्मेदारो को भनक भी नही लगी होगी कि उनका ये कूररता भरा व्यवहार कैमरे में कैद हो रहा है। लेकिन जब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। अब देखना ये है कि जिला प्रशासन ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान पर क्या कार्यवाही करता है।
» हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
» मौदहा क्षेत्र में रातों-रात मनरेगा कार्यों में गरज रही जेसीबी मशीन।
» मसाला कारोबारी भाईयों के बिछौने से 6.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली
» मौदहा - प्रेमी युवक की बेहरमी से हत्या
» भीषण गर्मी में नगरपालिका के फ्रीजरो़ ने दिया जवाब
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ