हमीरपुर(सुमेरपुर)- थानाक्षेत्र के ग्राम चन्दपुरवा बुजुर्ग में मायके ना भेजने से नाराज होकर नवविवाहिता फांसी पर झूल गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चन्दपुरवा बुजुर्ग निवासी महेश कुमार कुशवाहा की शादी छह माह पूर्व रमाकांती (22) के साथ हुई थी। गुरुवार को रमाकांती ने पति महेश कुमार कुशवाहा से मायके भेजने की बात कही थी। पति ने समय ना होने का बहाना बनाकर टरका दिया। पति का यह बर्ताव उसको नागवार लगा और उसने सुना घर पाकर देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब तक परिजनों की नजर पड़ी तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पति ने उसे फांसी से उतारकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मायके पक्ष को भी अवगत कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर आए मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी ने मायके पक्ष के लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
» हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
» मौदहा क्षेत्र में रातों-रात मनरेगा कार्यों में गरज रही जेसीबी मशीन।
» मसाला कारोबारी भाईयों के बिछौने से 6.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली
» मौदहा - प्रेमी युवक की बेहरमी से हत्या
» भीषण गर्मी में नगरपालिका के फ्रीजरो़ ने दिया जवाब
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ