हमीरपुर, । राठ कस्बे के बीएनवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को लखनऊ की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। कालेज के ही एक प्रवक्ता ने वेतनवृद्धि के बदले प्रधानाचार्य के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिले में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की मदद से इस वर्ष पांचवां मामला पकड़ा गया है।बीएनवी इंटर कालेज राठ के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता सुघर सिंह की जुलाई 2021 में वेतनवृद्धि लगनी थी। जिसे वहां के प्रधानाचार्य नरेशचंद्र ने जानबूझकर नहीं लगाया और प्रवक्ता से 15 हजार रुपये मांगे। यूटा के प्रदेश संयुक्त महामंत्री रमाकांत शुक्ला ने बताया कि सुघर सिंह ने जानकारी दी तो तब उन्हें एंटी करप्शन मुख्यालय लखनऊ भेज शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार दोपहर कालेज पहुंची नौ सदस्यीय टीम ने प्रधानाचार्य को 15 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।भ्रष्टाचार निरोधक टीम प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर राठ कोतवाली लेकर पहुंची। इससे पूर्व टीम कालेज के प्रधान लिपिक विनय महान को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई। कोतवाली में कुछ समय रुकने के बाद टीम वहां से हमीरपुर कोतवाली के लिए निकल गई। टीम के प्रभारी प्रवीण सान्याल ने बताया कि सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। जहां से आरोपित प्रधानाचार्य लखनऊ ले जाया जाएगा जबकि लिपिक को छोड़ दिया जाएगा। यूटा के प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने बताया कि बीआरसी राठ के लिपिक परमेश्वरी दयाल को मनीषा त्रिपाठी ने 10 हजार रुपये लेते पकड़वाया था। वहीं, उनके द्वारा बीएसए विभाग के लेखाधिकारी दीपकचंद्र को, मयंक ने राठ में लेखपाल रमाशंकर को 10 हजार रुपये लेते पकड़वाया। मनीष द्वारा सरीला ब्लाक के बाबू पुत्तनलाल वर्मा को पकड़वाया था।
» हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
» मौदहा क्षेत्र में रातों-रात मनरेगा कार्यों में गरज रही जेसीबी मशीन।
» मसाला कारोबारी भाईयों के बिछौने से 6.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली
» मौदहा - प्रेमी युवक की बेहरमी से हत्या
» भीषण गर्मी में नगरपालिका के फ्रीजरो़ ने दिया जवाब
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ