हमीरपुर, । थानाक्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले 70 वर्षीय वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पीडि़ता की मां ने वृद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना 24 दिन पुरानी है।थानाक्षेत्र के एक गांव में 70 वर्षीय वृद्ध स्वामीदीन प्रजापति ने गांव की एक मासूम को लालच देकर सुनसान घर में बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। वृद्ध की करतूत से सहमी बालिका ने शाम को घर पहुंचकर मां को आपबीती सुनाई। मां ने आरोपित वृद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तब पुलिस ने छेडख़ानी एवं पाक्सो एक्ट में मुकदमा कायम किया था। थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी ने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट तथा बयानों में दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आने पर मुकदमे को दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट में तब्दील करके आरोपित स्वामीदीन को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
» हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
» मौदहा क्षेत्र में रातों-रात मनरेगा कार्यों में गरज रही जेसीबी मशीन।
» मसाला कारोबारी भाईयों के बिछौने से 6.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली
» मौदहा - प्रेमी युवक की बेहरमी से हत्या
» भीषण गर्मी में नगरपालिका के फ्रीजरो़ ने दिया जवाब
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ