हमीरपुर, । जरिया थाने के एक गांव में दो युवकाें द्वारा युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता के भाई ने जरिया पुलिस पर दबाव बना छेड़खानी का मामला दर्ज करने का भी आरोप लगाया है। एक गांव निवासी युवती के भाई ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब चार बजे उसकी बहन घर से बाहर गई थी। तभी गांव का अवनीश अपने साथी मझगवां थाने के टोला रावत गांव निवासी वीरेंद्र के साथ पहले से घर के दरवाजे पर बैठा था। जैसे ही उसकी बहन वहां से निकली तो अवनीश व वीरेंद्र ने उसका हाथ पकड़कर अंदर खींच लिया। आरोप लगाया कि दोनाें ने उसकी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। काफी देर तक जब उसकी बहन घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे। बताया कि जब वह अवनीश के घर के पास से निकला तो अंदर से उसकी बहन के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।वह कुछ ग्रामीणाें के साथ घर के अंदर गये तो वहां से वीरेंद्र को मौके से पकड़ लिया और अवनीश भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणाें ने वीरेंद्र को सौंप दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे थाने बुलाया आैर दबाव में छेड़खानी का मामला लिखवा लिया। वहीं पीड़िता के भाई ने पुलिस द्वारा उसे धमकाने का आरोप भी लगाया है। थानाध्यक्ष जरिया रामाश्रय सरोज ने बताया कि उन्हे जो तहरीर मिली है उसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
» हमीरपुर गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
» मौदहा क्षेत्र में रातों-रात मनरेगा कार्यों में गरज रही जेसीबी मशीन।
» मसाला कारोबारी भाईयों के बिछौने से 6.31 करोड़ रुपये की नकदी मिली
» मौदहा - प्रेमी युवक की बेहरमी से हत्या
» भीषण गर्मी में नगरपालिका के फ्रीजरो़ ने दिया जवाब
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ