हरदोई, । टड़ियावां क्षेत्र के गोपामऊ निवासी गोकशी के आरोपित की पुलिस ने बुधवार को ढोल पिटवाकर 25 लाख की संपत्ति कुर्क कराई। अभी कुछ दिन पहले शराब माफिया की संपत्ति भी कुर्क कराई जा चुकी है। इन कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और माफिया में खलबली मची हुई है। गोपामऊ के मुहल्ला लालपीर के अनीस पुत्र जन्नू पर गोकशी के मामले दर्ज हैं।कछौना, टड़ियावां और कोतवाली देहात में भी उसका आपराधिक इतिहास है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अनीस गैंग बनाकर गोकशी का काम करता था। इससे उसने काफी संपत्ति भी अर्जित की थी, जिस पर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट दी गई थी। जिलाधिकारी ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था और बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की। अनीस के घर के बाहर पहुंचे पुलिस फोर्स ने ढोल पिटवाकर माइक से ऐलान कर संपत्ति कुर्क कराई, जिसमें करीब 25 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और न केवल उन्हें जेल भेजा जा रहा बल्कि अपराध की दुनिया में सक्रिय रहकर जो संपत्ति अर्जित की है उस पर भी कार्रवाई हो रही है।
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
» कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ