हरदोई, । बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक सोमवार की सुबह युवक की हत्या के आरोपित दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक को बहन के साथ देखकर उनका खून खौल गया था। यही नहीं वह अपनी बहन की भी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस टीम को 10 हजार का नकद इनाम भी दिया।मढपाई मजरा सिकंदरपुर के रामकुमार की सोमवार सुबह खेत पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। रामकुमार के भाई देवकी ने गांव के ही रोहित और मोहित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बहन से संबंधों को लेकर दोनों ने रामकुमार की हत्या की थी।दोनों ने रामकुमार को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माना और कुछ दिन पहले बहन के साथ रामकुमार को देख लिया था। उसके बाद से ही हत्या की योजना बनाकर रामकुमार की रेकी करते रहे और हत्या के लिए छोटी सी कुल्हाड़ी भी लेकर रख ली थी।रविवार की रात दोनों भाई छत पर लेटे थे। सुबह आंख खुली तो देखा कि रामकुमार खेत की तरफ जा रहा है। दोनों भाई छत से उतरे और रामकुमार का पीछा करते रहे। जैसे ही वह सुनसान स्थान पर पहुंचा तो उसके ऊपर पीछे से हमला कर दिया और उसके बाद ताबड़तोड़ बार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बहन की भी हत्या करना चाहते थे, जिसके लिए योजना भी बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को भी घर के अंदर बक्से के पीछे से बरामद कर लिया।कोतवाल ने बताया कि रामकुमार की जब दोनों हत्या कर रहे थे तो गांव के ही महेश ने उन्हें देख लिया था और वह डरकर झाड़ियों में छिप गया, लेकिन हत्या के बाद जब दोनों जाने लगे तो उनकी महेश पर निगाह पड़ गई तो दोनों ने महेश को भी दौड़ाकर पकड़ लिया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी थी उसी के चलते उसने किसी को नहीं बताया, लेकिन राजफाश हो जाने पर महेश ने पूरी बात बताई।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ