हरदोई, । घरेलू कलह में एक युवक ने पत्नी की हत्या कर झूठी अफवाह फैला दी। उसने सभी से कहा कि बदमाशों ने उसकी पत्नी को मार डाला, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। एएसपी पश्चिमी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।पिहानी क्षेत्र के ग्राम सरावर के मजरा गुलरहा के रामनिवास की 20 वर्ष पूर्व मुनीषा के साथ शादी हुई थी। रामनिवास और मुनीषा के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। मंगलवार को मुनीषा खेत पर बैल लेकर गई थी। बताते हैं कि उसके बाद रामनिवास भी खेत पर पहुंच गया, जहां पर दोनों के बीच विवाद होने लगा।जैसा कि लोगों ने बताया कि रामनिवास ने मुनीषा को गन्ने के खेत में पकड़ ले गया और डंडा मारकर घायल कर दिया। फिर मुनीषा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद रामनिवास घर पहुंचा और अपने भतीजों से चाची के घर आने के बारे में पूछा। भतीजों ने बताया कि चाची घर नहीं आई है तो वह भतीजों को लेकर खेत पर पहुंचा, जहां पर मुनीषा का शव पड़ा हुआ था।रामनिवास खेत से मुनीषा के शव को लेकर घर पहुंचा और गांव में बदमाशों के द्वारा पत्नी की हत्या की अफवाह फैला दी। एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस ने मृतका के भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर रामनिवास पर हत्या की एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।रामनिवास की चार बेटियां रूपा देवी, रुचि देवी, शिल्पी, साक्षी व एक बेटा मनीष है। बेटियां मां के घर आने की राह देख रही थीं, लेकिन मां के शव को पिता गोद में लेकर घर पहुंचे, जिसके बाद चीख पुकार मच गई।रामनिवास के बच्चे काले कपड़े पहने लोगों द्वारा हत्या की बात बताई। वह यही कहते रहे, लेकिन बाद में पता चला कि रामनिवास ने ही उन्हें कहानी समझा दी गई।ग्रामीणों ने बताया कि रामनिवास के गांव की एक महिला से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर रामनिवास और मुनीषा के बीच विवाद होता रहता था।
» प्रार्थना में आंख खुली तो टीचर ने फोड़ा बच्चे का सिर
» प्रेमी के बाद बहन की भी हत्या करना चाहते थे भाई
» पूरी नहीं हुई दहेज की डिमांड तो पत्नी को छत से फेंका
» दो समुदायों की युवतियां घर छोड़कर फरार, पुलिस ने पकड़ा
» युवकों ने तमंचे के साथ घर में घुसकर किया बवाल
» खेत में खून से लथपथ मिली मासूम- आरोपित हिरासत में
» भाइयों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने जहर पीकर दे दी जान
» दोस्त के साथ मिलकर की थी किशोरी की हत्या
» घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
» भैंस की पूंछ कट गई तो गुस्साए मालिक ने पहले पी शराब, फिर डुग्गी पीट कर पूरे गांव को दी गाली
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ