हरदोई, । क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में राजफाश कर लिया है। बेटी पर बुरी नजर रखने के चलते पिता ने भाई और होने वाले दामाद के साथ मिलकर ईंट से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि द्वार नगला के सूखे तालाब में बुधवार को नरपाल का शव पड़ा मिला था। उसकी ईंट से कूचकर हत्या की गई थी। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए थे। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। गांव निवासी महेश की बेटी की रसूलापुर निवासी सोनू के साथ शादी तय थी। महेश और उसका भाई मनोज नशे के आदी हैं और दोनों का नरपाल के साथ उठना बैठना था। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया तो महेश ने बताया कि नरपाल की बुरी नजर बेटी पर थी। नशे में उसने कई बार यह बात कही। इस कारण नरपाल की हत्या की योजना बनाई और उसे बुधवार अलसुबह गांव के बाहर बुलाया, जहां पर महेश, मनोज और सोनू ने उसको लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद सूखे तालाब में ले जाकर ईंट से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से खून लगी हुई ईंट और डंडे बरामद किए गए हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपित सोनू ने अपने साथी नवल किशोर के साथ मिलकर वर्ष 2015 में एक नौ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया था और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। 2019 में तीन वर्ष की सजा काटकर सोनू जेल से रिहा होकर आया था।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ