हरदोई, । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की झूठ बोलने की फैक्ट्री नागपुर में है। वहीं से झूठ बोलना सिखाया जाता है। वहीं से लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है कि झूठ को सच कैसे साबित किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं पता कि वह राम का युग नहीं है, यह विज्ञान का युग है। छड़ भर में पता लग जाता है कि कहां की सड़क है और कहां की फैक्ट्री।संडीला क्षेत्र के अतरौली चौराहा पर जनसभा को संबोधित करने के बाद योगी सरकार द्वारा दिए गए विज्ञापन पर पत्रकार वार्ता में ओमप्रकाश राजभर ने यह बात कही। बोले कि उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और सरकार विदेश और दूसरे प्रदेशों का फोटो दिखाकर अपनी छवि सुधारना चाहती है, लेकिन जनता जाग चुकी है। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और गुंडाराज से जनता ऊब चुकी है और अब 2022 के चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी।अतरौली चौराहा पर जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जो समाज अपना इतिहास व बुजुर्गों को नहीं जानता वह समाज तरक्की नहीं कर सकता है। इसलिए सबको संगठित होकर अपना हक लेना होगा। पार्टी की सरकार बनने पर एक समान शिक्षा नीति का कानून बनाया जाएगा और जातिवार जनगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं। कुंभ मेले में करोड़ो का घोटाला किया गया। भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। विशिष्ट अतिथि राधिका पटेल ने कहा कि सब लोग जागो और अपनी ताकत को जानो और लड़ाई करके अपना हक छीन लो। अपने बच्चों को पढ़ने जरूर भेजे।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ