हरदोई, । हरदोई-कन्नौज मार्ग पर बिलग्राम क्षेत्र के जलालपुर आइटीआइ के निकट रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक समेत दो की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम परसोला के धीरेंद्र पिकअप चलाते थे। जैसा कि बताया गया सोमवार सुबह धीरेंद्र पिकअप से सवारियों को लेकर कन्नौज से बिलग्राम आ रहा था।हरदोई-कन्नौज मार्ग पर जलालपुर आइटीआइ के निकट रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप पर सवार कन्नौज के मो आलम, शुभम, अनीता, संगीता निवासी झाला, सीता, अभिषेक, घनश्याम निवासी जलालपुर, माया देवी, विनीत, संतोष जोशी, श्याम जोशी निवासी सुल्हाड़ा और मलकंठ के महेश प्रसाद घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। मो आलम समेत चार को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के स्वजन को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंच गए।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ