हरदोई, । हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड की जान चली गई। दोनों कोतवाली मल्लावां से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे थे। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सामने से कार ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। तुलसीराम माधौगंज के भैनामऊ के निवासी हैं, जबकि अवधेश कुमार गौतरा के रहने वाले हैं। नवंबर में दोनों की ड्यूटी कोतवाली मल्लावां में लगी लगाई गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, तुलसीराम और अवधेश कुमार रोज की तरह रविवार रात ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच कटरा-बिल्हौर हाइवे पर खेमीपुर में इंटर कालेज के निकट सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें होमगार्ड तुलसीराम व अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार व शवों को कब्जे में ले लिया है। परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए हैं।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ