हरदोई, । बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में किसान के पुत्र समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की है।ग्राम कटिघरा के रहने वाले गुल्लू खेती-बाड़ी करते थे। परिवार के लोगों ने बताया कि गुल्लू के बेटे अनूप का आवास स्वीकृत हुआ था। आरोप है कि ग्राम प्रधान अरुण यादव आवास के लिए 20 हजार रुपये मांग रहे थे रुपये न देने पर दोनों पक्षों में रंजिश हो गई थी। गुरुवार की रात गुल्लू अपने बेटे अनूप व गांव के प्रेम के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में घात लगा कर बैठे प्रधान अरुण उसके साथी अवधेश तिवारी, गिरीश कामता आदि ने घेर लिया। विरोध करने पर आरोपितों ने तमंचे फायर कर दिया, जिसमें तीनों लोग घायल हो गए।घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने गुल्लू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसान के पुत्र अनूप की तहरीर पर प्रधान समेत पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की है।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ