हरदोई, । शौच गई युवती की सिर पर हमला कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवती बुधवार की शाम शौच गई थी। काफी देर तक न लौटने पर तलाश के दौरान उसका सरसों के खेत में अर्ध नग्न शव मिला। पास में ही एक मोबाइल भी पड़ा था। पुलिस फोर्स व फील्ड यूनिट के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। घटना में शक की सुई किसी खास के आसपास घूम रही है। राजफाश के लिए पांच टीम लगाई गई हैं। बता दें की हरपालपुर क्षेत्र में भी बुधवार की शाम युवती की हत्या हुई थी। 12 घंटे में हुई दो सनसनीखेज हत्याओं के पीछे कारण एक ही माना जा रहा है।किठावां मजरा सरेहरी निवासी नारेंद्र यादव की पुत्री प्रतिभा बुधवार की शाम खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी, लेकिन काफी देर तक न लौटने पर उसकी तलाश की गई। तो सरसों के खेत में उसका शव मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। गला भी कसा था। पास में ही एक मोबाइल और पानी का डिब्बा रखा था। शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई तो फोर्स मौके पर पहुंचा। हत्या के पीछे कहीं न कहीं किसी खास कारण माना जा रहा है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। कई अन्य साक्ष्य भी मिले हैं और उनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। राजफाश के लिए पांच टीम लगाई गई हैं।
» 25 हजार इनामी की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
» कंटेनर ने दो बाइक में मारी टक्कर; भाई-बहन समेत चार की मौत
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ