हरदोई, । खुद को अपर मुख्य सचिव बताकर फोन पर लोगों और अधिकारियों तक से भी रुपये ऐंठने वाले गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरगना के दो साथियों को पुलिस एक साल पहले जेल भेज चुकी है। फरार होने के चलते पुलिस ने सरगना पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सरगना आगरा का रहने वाला है।एसपी ने बताया कि आगरा के नगरिया थाना के पिढ़ौरा का रहने वाला भरतवंशी उर्फ श्याम ने एक गैंग बना रखा था, जिसमें विवेक चौधरी और श्रीकांत शामिल थे। यह गैंग अपर मुख्य सचिव बनकर अधिकारियों से रुपये लेने का काम करते थे। वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न अधिकारियों के सरकारी नंबर पर काल कर रुपये मांगे थे। हरदोई की रेलवेगंज चौकी प्रभारी जाबेद अख्तार को फोन कर रौब दिखाकर रुपये मांगे थे। शक होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की थी तो पता चला था कि यह पूरा गैंग है, जोकि लोगों से ठगी करता है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्य विवेक चौधरी और श्रीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और सरगना भरतवंशी फरार चल रहा था, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।सीओ बघौली विकास जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने राज खोला और सुरसा पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से भरतवंशी को ग्राम सथरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। भरतवंशी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बलरामपुर, मथुरा, अलीगढ़ और आगरा के विभिन्न अधिकारियों को रुपये वसूले हैं। शातिर को जेल भेज दिया गया है।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर युवक को मारा चाकू, आरोपित फरार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ