हरदोई, । शहर क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने पर एक युवक को दिनदहाड़े चाकू मार दिया गया। घटना के बाद आरोपित युवक मौके से भाग गया। घायलावस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ, शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।क्षेत्र के मुहल्ला राम नगरिया का राजू मजदूरी करता है। राजू ने बताया कि मुहल्ले के निखिल की उसके पास फोटो थी, जो उसने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। फोटो अपलोड करने से निखिल नाराज हो गया और मंगलवार दोपहर बिलग्राम चुंगी के निकट उसे पकड़ लिया। निखिल ने गाली-गलाैज किया, विरोध करने पर निखिल ने चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया।दिनदहाड़े शहर में हुई घटना से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर पहुंची राजू की मां मैना उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर गई। वहीं शहर कोतवाल दीपक शुक्ला पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए और पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली। सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड करने को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें घायल राजू का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोपित निखिल की तलाश की जा रही है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।राधानगर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चाकू चल गए और पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। अगर समय से पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो घटना ही नहीं होती।
» पुलिस ने ढोल पिटवाकर कुर्क कराई 25 लाख की संपत्ति
» ज्वैलर्स से सरेशाम बड़ी लूट, 15 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बदमाश
» पानी में डुबोकर मारने के बाद पति ने ही किया था दफन, पति गिरफ्तार
» इसरो के वैज्ञानिक की पत्नी को बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
» कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ