हाथरस, । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव एवरनपुर में युवक ने शनिवार की देर रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह तड़के स्वजन ने देखा तो युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।गांव एवरनपुर निवासी 30 वर्षीय टिंकू पुत्र मलखान सिंह शनिवार देर रात घर पाया और कमरे में जाकर सो गया। रविवार सुबह छह बजे जब टिंकू का भतीजा उसे चाय देने आया तो टिंकू का शव पंखे पर लटका हुआ था। शव को लटका देख भतीजे ने शोर मचाया। स्वजन के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना को लेकर स्वजन में हाहाकार मच गया। कोतवाली पुलिस मौंके पर पहुंच गयी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मृतक युवक मजदूरी करता था, घर में वृद्ध मां व उसका दिव्यांग भाई रहता था। युवक की मौत से दोनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसएचओ गौरव सक्सेना का कहना है युवक का शव पंखे पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ