हाथरस, । हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। स्वजन ने उसे बचा लिया। किशोरी को सीएचसी पर उपचार को लाए स्वजन ने आत्महत्या के प्रयास की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद शाम को स्वजन आत्महत्या के प्रयास की बात से इनकार करने लगे।सहपऊ क्षेत्र की एक किशोरी गुरुवार की रात को छत पर सो रही थी। उसके स्वजन पशुओं के घेर पर सो रहे थे। स्वजन को पुत्री की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। स्वजन छत पर पहुंचे तो बेटी बेहोशी की हालत में नग्न अवस्था में पड़ी मिली। एक यवुक वहां से भागता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को फोन किया और बेहोशी की हालत में किशोरी को को सीएचसी लाए। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को गांव के ही कृष्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इधर शनिवार की सुबह युवती के स्वजन गंभीर हालत में उसे सीएचसी सादाबाद लेकर पहुंचे।किशोरी के चाचा ने बताया कि उसने दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसे समय पर पहुंचकर स्वजन ने बचा लिया। किशोरी द्वारा एक सुसाइड नोट भी लिखा गया जिसमें लिखा था कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है। इसमें घरवालों का कोई दोष नहीं है। मैंने जो बयान दिए हैं वह सही हैं। इसलिए कृष्णा बचना नहीं चाहिए। इधर कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता और आरोपित का डीएनए टेस्ट कराया गया है। हालांकि शाम को स्वजन ने पीड़िता द्वारा आत्महत्या की बात से इनकार किया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ