हाथरस, । कोतवाली हाथरस गेट के गांव गढ़ी जैनी के पास खेत में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रेमिका की कुछ देर इलाज के बाद मौत हो गई, वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। उसने भी वहां दम तोड़ दिया।साढ़े 17 वर्षीय लड़की हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी की रहने वाली थी, वहीं 24 वर्षीय लड़का कोतवाली सदर क्षेत्र में छोटा नवीपुर का निवासी था। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं। दोनों में कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दाेनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। शनिवार सुबह दोनों घर से चार किलोमीटर दूर जलेसर रोड पर गांव गढ़ी जैनी पर पहुंचे। वहां सड़क से कुछ दूर स्थित खेत में पेड़ के नीचे बैठकर जहर खा लिया। काफी देर बाद ग्रामीणों को प्रेमी युगल के वहां पड़े होने की जानकारी मिली, तो अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।एसएचओ हाथरसगेट गौरव सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार के कुछ देर बाद ही लड़की ने दम तोड़ दिया। लड़के को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया। वहां लड़के की भी मौत हो गई है। लड़की ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लिखा है कि वह दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ