यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

हाथरस में पशु लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़


🗒 बुधवार, जून 08 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
हाथरस में पशु लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़

हाथरस, । हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरौली में बुधवार की तड़के साढ़े तीन बजे पशु लुटेरों को पकड़ने की पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस की बोलेरो के शीशे में लगी जिससे चालक और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश खेतों से होते हुए भाग गए। बदमाश एक भैंस और मेटाडोर को छोड़ गए हैं।बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे एसएचओ रितेश कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्हें सासनी रोड पर गांव बरौली के पास पशु चोरों के होने की सूचना मिली। बताया गया कि चोर एक भैंस को चाेरी कर ले जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक मेटाडोर संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस को देखकर मेटाडोर में सवार पशु तस्कर गाड़ी को लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इसी बीच मेटाडोर सवार बदमाशों ने पुलिस की बोलेरो कार पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बोलेरो कार के शीशे में आकर लगी। इससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। शीशे में गोली लगने से पुलिस वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पड़े ईंट पत्थरों को रोंदती हुई चली गई। इससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी दूरी पर बदमाश मेटाडोर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। मेटाडोर को एक भैंस समेत पुलिस ने कब्जे में ले लिया।बुधवार सुबह फारेंसिक टीम ने घटनास्थल और थाने में खड़ी गाड़ी की छानबीन की। एसएचओ एसएचओ रितेश कुमार का कहना है कि पशु चोर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में सभी पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे है। पशु चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हाथरस से अन्य समाचार व लेख

» कैश कलेक्शन एजेंट से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

» हाथरस में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

» महिला से कैश लूटने वाले दो गिरफ्तार

» चोरी की छह बाइकों समेत अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

» आंगन में मिले पति-पत्नी के शव

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l