हाथरस। जनसेवा ही वास्तव में प्रभु की सेवा है। इसी के तहत लायंस क्लब हाथरस द्वारा समय-समय पर सामाजिक वह सद्भाव के कार्यों को संपन्न कराया जाता है। अपने संकल्प के तहत ही आज वैक्सीन शिवा का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।यह जानकारी कैंप के शुभारंभ के मौके पर लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कपूर ने दी। कैंप का उद्घाटन नगर के वरिष्ठ चिकित्साक डॉ. हरिश्चंद्र वार्ष्णेय ने किया। जबकि कैंप की तमाम व्यवस्थाओं में क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम किशोर शर्मा, बालकृष्ण यादव एडवोकेट, अरुण कुमार अरोरा, डॉ. श्रीमती विमलेश वार्ष्णेय, संजय बाबू, डॉ राघवेंद्र मोहता, नवीन कुमार वार्ष्णेय, संजय दीक्षित एडवोकेट आदि दी। स्वस्थ विभाग की तरफ से शिविर का निरीक्षण डॉक्टर आरएन सिंह व पुष्पेंद्र सिंह ने किया। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं में श्रीमती उमा मदनावत, नीता रानी, सविता व संजय कुमार ने अपनी विशिष्ट सेवाएं दी। शिविर में करीब 12 दर्जन से अधिक वैक्सीनेशन किया गया। शिविर के अंत में अरुण कुमार अरोरा ने सभी का आभार
» मुठभेड़ के बाद पशु चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
» हाथरस में पशु लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़
» सात दिन से लापता किशोर की हत्या
» प्रेमी युगल ने लिखा सुसाइड नोट और मौत को लगाया गले
» छत पर सो रही किशोरी की अस्मत लूटने वाला गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ