हाथरस, । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सुजिया की नहर में सोमवार दोपहर को एक बच्ची का शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को नहर से बाहर निकलवाया। बच्ची की शिनाख्त कस्बा मेंडू की 10 वर्षीय मुस्कान पुत्री तेजपाल सिंह के रूप में हुई।रविवार की देर शाम से बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी। स्वजन पूरी रात बच्ची की तलाश में लगे रहे। बच्ची के न मिलने पर हाथरस जंक्शन पुलिस को परिवार के लोगों ने जानकारी दी। पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। तभी दोपहर को ग्रामीणों को सुजिया के निकट नहर में एक बच्ची का शव दिखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। वही लापता बच्ची के परिवार के लोगों को जब यह जानकारी मिली कि नहर में एक बच्ची का शव मिला है। स्वजन मौके पर पहुंच गए ।पिता तेजपाल सिंह ने बच्ची की शिनाख्त अपनी लापता बेटी के रूप में की पुलिस अब तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है । वही पीड़ित पिता का आरोप है कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं चल रही । आखिर किसने उसकी बच्ची की हत्या करके सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को नहर में बहा दिया। ईस्पेक्टर राजीव यादव का कहना है तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हर पहलू पर पुलिस कर रही पड़ताल। नहर में मासूम बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। बच्ची के पैर पर चोट के निशान मिले है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बच्ची के हाथ व पैर उसकी पजामी से बढ़े हुए थे।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ